पावरग्रिड के निदेशक मंडल ने जेपी पावरग्रिड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:08 IST2021-02-12T22:08:57+5:302021-02-12T22:08:57+5:30

Powergrid's board of directors approved to buy 74 percent stake in JP Powergrid | पावरग्रिड के निदेशक मंडल ने जेपी पावरग्रिड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

पावरग्रिड के निदेशक मंडल ने जेपी पावरग्रिड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 12 फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने संयुक्त उद्यम भागीदार जेपी पावरग्रिड लि. (जेपीएल) में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जेपीएल पावरग्रिड और जय प्रकाश पावर वेंचर्स लि. की संयुक्त उद्यम है।

हालांकि पावर ग्रिड ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

बीएसई को दी गयी सूचना के अनुसार जेवीएल में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद कंपनी पावर ग्रिड की पूर्ण अनुषंगी इकाई बन जाएगी।

अधिग्रहण की मंजूरी पावर ग्रिड के निदेशक मंडल की 11 फरवरी को हुई बैठक में दी गयी।

कंपनी के अनुसार अधिग्रहण को चालू वित्त वर्ष में पूरा किया जाएगा।

पावर ग्रिड और जयप्रकाश पावर की जेपीएल में क्रमश: 26 प्रतिशत और 74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जेपीएल का गठन करचम-वांगतू एचईपी (पनबिजली परियोजना) (1,000 मेगावाट) से जुड़ी पारेषण लाइन के क्रियान्वयन के लिये किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Powergrid's board of directors approved to buy 74 percent stake in JP Powergrid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे