कृषि क्षेत्र के लिए हरियाणा के बजट में पर्याप्त वृद्धि की संभावना: मंत्री

By भाषा | Updated: February 10, 2021 22:34 IST2021-02-10T22:34:51+5:302021-02-10T22:34:51+5:30

Potential increase in Haryana's budget for agriculture sector: Minister | कृषि क्षेत्र के लिए हरियाणा के बजट में पर्याप्त वृद्धि की संभावना: मंत्री

कृषि क्षेत्र के लिए हरियाणा के बजट में पर्याप्त वृद्धि की संभावना: मंत्री

चंडीगढ़, 10 फरवरी हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के वर्ष 2021-22 के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

प्रदेश सरकार की एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘आगामी राज्य का वर्ष 2021-2022 का बजट किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।’’

उन्होंने कहा कि वित्तवर्ष 2020-2021 में, कृषि क्षेत्र को 3,270 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था’’ जो इस वर्ष बढ़ने की संभावना है और यह किसानों को अपनी कृषि तकनीकों को उन्नत करने और प्रगतिशील किसान बनने में सुविधा प्रदान करेगा।’’

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र पांच मार्च से शुरू होगा। कृषि विभाग के बजट के बारे में समीक्षा बैठक यहाँ दलाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से नीतियों को बनाने की दिशा में काम कर रही है।’’ समीक्षा बैठक के दौरान दलाल ने विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।

मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को, किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के मकसद से उनके बीच कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी कहा।

यह पूछने पर कि क्या किसान इस वर्ष के बजट में कुछ विशेष अपेक्षा कर सकते हैं, मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने मंगलवार को कहा था, ‘‘जब बजट तैयार किया जाता है, तो जो भी विभिन्न वर्गों के लिए आवश्यक है, हम उन प्रावधानों को तैयार करते हैं। किसानों के लिए भी हम प्रावधान करते हैं और इस वर्ष भी हमारे पास उनके लिए कुछ अच्छी चीजें होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Potential increase in Haryana's budget for agriculture sector: Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे