नीति रिपोर्ट में स्थानीय निकायों को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र के लिए जमीन देने का सुझाव

By भाषा | Updated: October 11, 2021 21:45 IST2021-10-11T21:45:02+5:302021-10-11T21:45:02+5:30

Policy report suggests giving land to local bodies for plastic waste management center | नीति रिपोर्ट में स्थानीय निकायों को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र के लिए जमीन देने का सुझाव

नीति रिपोर्ट में स्थानीय निकायों को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र के लिए जमीन देने का सुझाव

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर नीति आयोग ने सोमवार को सुझाव दिया कि शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) कचरा प्रबंधन केंद्र स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध करा सकते हैं। इस जमीन का उपयोग विभिन्न उद्योग कुशल तरीके से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचा स्थापित करने को लेकर कर सकते हैं।

यूएनडीपी के साथ संयुक्त रूप से जारी सतत शहरी प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर एक पुस्तिका में आयोग ने आगे कहा कि दीर्घकालिक प्लास्टिक कचरा प्रबंधन (पीडब्लूएम) के लिए नगरपालिकाओं द्वारा कचरा संग्रह स्थलों और कचरा चुनने वालों को संस्थागत बनाने की आवश्यकता है।

नीति आयोग-यूएनडीपी की पुस्तिका में कहा गया है, ‘‘यूएलबी कचरा प्रबंधन केंद्र (एमआरएफ) स्थापित करने के लिए जमीन प्रदान कर सकते हैं, जिसका उपयोग विभिन्न उद्योगों द्वारा कुशल पीडब्लूएम के लिए बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए किया जा सकता है।’’

इसने आगे कहा कि पीडब्लूएम के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल में वित्त पोषित और संचालित करने की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policy report suggests giving land to local bodies for plastic waste management center

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे