हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद दो सैन्यकर्मियों के बीमा दावों का पीएनबी ने किया शीघ्र निपटारा
By भाषा | Updated: December 20, 2021 23:14 IST2021-12-20T23:14:02+5:302021-12-20T23:14:02+5:30

हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद दो सैन्यकर्मियों के बीमा दावों का पीएनबी ने किया शीघ्र निपटारा
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद दो सैन्य कर्मियों के एक-एक करोड़ रुपये के जीवन बीमा दावों का शीघ्र निपटारा कर दिया है।
तमिलनाडु के कुन्नूर शहर के पास आठ दिसंबर को एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गयी थी।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीएनबी ने इस हादसे में शहीद हुए पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार और पैरा कमांडो लांस नायक बी साई तेजा के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के बीमा दावों का त्वरित निपटारा किया है। इन सैनिकों के वेतन खाते पीएनबी बैंक में थे।
पीएनबी बैंक ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा, "हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति प्राप्त करने वाले 11 में दो सैन्य कर्मियों को 'पीएनबी रक्षक वेतन' योजना के तहत कवर किया गया था।"
बैंक ने कहा, "दोनों कर्मियों के बीमा दावों को पीएनबी अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से नामांकित व्यक्तियों को चेक सौंपकर बिना किसी देरी के तुरंत निपटाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।