PM Gram Sadak Yojana-IV: 62,500 किमी सड़क निर्माण, 25000 बस्तियों को नयी ‘कनेक्टिविटी’ से जोड़ने का लक्ष्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 22:00 IST2024-09-11T21:59:30+5:302024-09-11T22:00:33+5:30

PM Gram Sadak Yojana-IV: केंद्र की भागीदारी 49,087.50 करोड़ रुपये और राज्य का हिस्सा 21,037.50 करोड़ रुपये होगा।

PM Gram Sadak Yojana-IV live updates 62500 km roads Cabinet approves construction under Target to connect 25000 settlements with new connectivity | PM Gram Sadak Yojana-IV: 62,500 किमी सड़क निर्माण, 25000 बस्तियों को नयी ‘कनेक्टिविटी’ से जोड़ने का लक्ष्य

सांकेतिक फोटो

Highlights ये सड़कें सभी मौसम के अनुकूल होंगी। 25,000 ऐसी बस्तियों को कवर किया जाएगा।ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

PM Gram Sadak Yojana-IV: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चौथे चरण के कार्यान्वयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 25,000 बस्तियों को नयी ‘कनेक्टिविटी’ प्रदान करने के लिए 62,500 किलोमीटर सड़कों के निर्माण और नयी संपर्क सड़कों पर पुलों के निर्माण व उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण को वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक के लिए 70,125 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ शुरू किया गया है, जिसमें केंद्र की भागीदारी 49,087.50 करोड़ रुपये और राज्य का हिस्सा 21,037.50 करोड़ रुपये होगा।

इस योजना के अंतर्गत, जनगणना 2011 के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में 500 से अधिक, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं विशेष श्रेणी क्षेत्रों में 250 से अधिक तथा वाम उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित जिलों में 100 से अधिक आबादी वाली 25,000 ऐसी बस्तियों को कवर किया जाएगा, जो सीधे तौर से सड़क संपर्क से नहीं जुड़ी हैं। बयान में कहा गया है कि 62,500 किलोमीटर लंबी सड़कों के जरिये ऐसी बस्तियों को जोड़ा जाएगा, जो सीधे तौर से सड़क संपर्क से नहीं जुड़ी हैं और ये सड़कें सभी मौसम के अनुकूल होंगी। 

Web Title: PM Gram Sadak Yojana-IV live updates 62500 km roads Cabinet approves construction under Target to connect 25000 settlements with new connectivity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे