हर महीने कॉर्बेवैक्स टीके की 7.5 करोड़ खुराक उत्पादन की योजनाः बीई

By भाषा | Updated: December 28, 2021 16:46 IST2021-12-28T16:46:52+5:302021-12-28T16:46:52+5:30

Plans to produce 75 million doses of Corbevax vaccine every month: BE | हर महीने कॉर्बेवैक्स टीके की 7.5 करोड़ खुराक उत्पादन की योजनाः बीई

हर महीने कॉर्बेवैक्स टीके की 7.5 करोड़ खुराक उत्पादन की योजनाः बीई

हैदराबाद, 28 दिसंबर टीका विनिर्माता बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (बीई) की अपने कोविड-19 टीके कॉर्बेवैक्स का उत्पादन 7.5 करोड़ खुराक प्रति महीने की दर से करने की योजना है।

बीई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि फरवरी, 2022 से वह कॉर्बेवैक्स टीके की हर महीने 10 करोड़ से अधिक खुराकों का उत्पादन कर पाने की स्थिति में होगी। ऐसा होने पर वह भारत सरकार को अपने वादे के अनुरूप 30 करोड़ खुराकों की आपूर्ति कर पाएगी।

कॉर्बेवैक्स टीके को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने मंगलवार को ही अनुमति दी है। यह भारत का स्वदेश में विकसित पहला प्रोटीन आधारित कोविड टीका है।

नियामकीय अनुमति मिलने के फौरन बाद जारी बयान में कंपनी ने कहा कि वह वैश्विक स्तर पर इस टीके की एक अरब से अधिक खुराकों के उत्पादन की योजना बना रही है।

बायोलॉजिकल ई. ने कहा, ‘‘हम महीने में 7.5 करोड़ खुराकों की रफ्तार से उत्पादन लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं। फरवरी से हमारी उत्पादन दर 10 करोड़ खुराक प्रति महीने हो जाने की उम्मीद है। ऐसा होने पर हम भारत सरकार को वादे के अनुरूप 30 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर पाएंगे।’’

इस टीके का विकास बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने टेक्सास चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के टीका विकास केंद्र के साथ मिलकर किया है। इसके अलावा टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित बेलॉर कॉलेज ऑफ मेडिसिन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।

बीई लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दातला ने कहा, ‘‘हम वर्षों से गुणवत्ता वाले टीके एवं दवाइयां बनाते रहे हैं। हमने कोविड-19 का भी एक किफायती एवं असरदार टीका बनाने का विचार किया और अब यह एक हकीकत बन चुका है।’’

कॉर्बेवैक्स अपने क्लिनिकल परीक्षण के दो दौर पूरा कर चुका है जिसमें भारत के 33 स्थानों पर 18-80 वर्ष की उम्र के 3,000 से अधिक लोग शामिल हुए। कंपनी ने कहा कि इन परीक्षणों में टीका पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। उसके मुताबिक, कॉर्बेवैक्स कोविशील्ड की तुलना में प्रतिरोधक क्षमता दिखाने में कहीं आगे रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plans to produce 75 million doses of Corbevax vaccine every month: BE

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे