पियाजियो ने डीजल कार्गो वाहन एप एक्स्ट्रा का नया संस्करण उतारा

By भाषा | Updated: December 8, 2020 14:59 IST2020-12-08T14:59:38+5:302020-12-08T14:59:38+5:30

Piaggio launches new version of diesel cargo vehicle App Xtra | पियाजियो ने डीजल कार्गो वाहन एप एक्स्ट्रा का नया संस्करण उतारा

पियाजियो ने डीजल कार्गो वाहन एप एक्स्ट्रा का नया संस्करण उतारा

मुंबई, आठ दिसंबर छोटे वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी पियाजियो वेहिकल्स ने अपने डीजल कार्गो तिपहिया एप एक्स्ट्रा का नया संस्करण पेश किया है। इस ढुलाई वाहन का डेक बड़ा है।

कंपनी ने कहा कि महामारी के दौरान माल की आखिरी छोर तक ढुलाई के लिए कार्गो वाहनों की मांग बढ़ी है। इस वाहन की पुणे शोरूम में शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपये है।

पियाजियो वेहिकल्स प्राइवेट लि.(पीवीपीएल) ने मंगलवार को बयान में कहा कि एप एक्स्ट्रा श्रृंखला पहले ही 5 फुट और 5.5 फुट के डेक के साथ उपलब्ध है। नया संस्करण एप एक्स्ट्रा एलडीएक्स प्लस छह फुट के डेक के साथ पेश किया गया है।

पीवीपीएल इटली के पियोजियो समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Piaggio launches new version of diesel cargo vehicle App Xtra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे