पीएचडीसीसीआई ने 2027 तक 750 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य के लिए 75 उत्पादों की पहचान की
By भाषा | Updated: September 12, 2021 13:39 IST2021-09-12T13:39:18+5:302021-09-12T13:39:18+5:30

पीएचडीसीसीआई ने 2027 तक 750 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य के लिए 75 उत्पादों की पहचान की
नयी दिल्ली, 12 सितंबर उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने नौ क्षेत्रों के ऐसे 75 संभावित उत्पादों की पहचान की है जिनके जरिये भारत 2027 तक 750 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल कर सकता है। इन क्षेत्रों में कृषि और खनिज शामिल हैं। इसके अलावा उद्योग मंडल ने इन उत्पादों के लिए अमेरिका और यूरोप सहित कई बाजारों की भी पहचान की है।
पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि 2027 तक 750 अरब डॉलर के वस्तुओं के निर्यात के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, मेक्सिको तथा ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उद्योग मंडल की रिपोर्ट के अनुसार, 75 संभावित उत्पादों में मछली, कपास, अयस्क, खनिज ईंधन, रसायन, रबड़, कपड़ा, जूते-चप्पल, लौह एवं इस्पात, बॉयलर, इलेक्ट्रिक मशीनरी, वाहन, विमान, फर्नीचर, खिलौने और खेल का सामान शामिल है।
फिलहाल इन 75 संभावित उत्पादों का देश के निर्यात में योगदान 127 अरब डॉलर का है। यह कुल निर्यात का करीब 46 प्रतिशत है। वैश्विक स्तर पर इन 75 उत्पादों का कुल वैश्विक निर्यात में 75 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं भारत का इन 75 उत्पादों में हिस्सा मात्र 3.6 प्रतिशत का है।
उद्योग मंडल ने जिन 75 बाजारों की पहचान की है उनमें रूस, बांग्लादेश, वियतनाम, नेपाल, ब्राजील, पोलैंड, इटली और थाइलैंड शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।