पीएफसी के बांड निर्गम के पहले दिन 94 प्रतिशत अभिदान, निर्गम सोमवार को बंद होने की संभावना

By भाषा | Published: January 15, 2021 10:32 PM2021-01-15T22:32:02+5:302021-01-15T22:32:02+5:30

PFC bonds subscribed 94 percent on first day of issue, issue likely to close on Monday | पीएफसी के बांड निर्गम के पहले दिन 94 प्रतिशत अभिदान, निर्गम सोमवार को बंद होने की संभावना

पीएफसी के बांड निर्गम के पहले दिन 94 प्रतिशत अभिदान, निर्गम सोमवार को बंद होने की संभावना

नयी दिल्ली, 15 जनवरी सरकारी उपक्रम, बिजली वित्त निगम (पीएफसी) के 5,000 करोड़ रुपये के कर-योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर निर्गम में शुक्रवार को पहले दिन 94 प्रतिशत की खरीद हुई। इस निर्गम के सोमवार को बंद होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

बिजली वित्त निगम (पीएफसी) ने दो किश्तों में बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। पहले 5,000 करोड़ रुपये के बांड की बिक्री शुक्रवार को खोली गई। बिक्री 29 जनवरी को बंद होने वाली थी।

सूत्र ने कहा, 'पीएफसी बॉन्ड इश्यू को जबरदस्त समर्थन मिला है। शुक्रवार को निर्गम की शुरुआत के पहले दिन 4,700 करोड़ रुपये या 94 फीसदी बांड के लिए ग्राहकों की बोली मिल चुकी थी।'

सूत्र ने आगे बताया कि खुदरा निवेशकों के लिए केवल 300 करोड़ रुपये के बॉन्ड बचे हैं जिन्हें सोमवार (18 जनवरी) को आसानी से सब्सक्राइब कर लिया जाएगा।

इससे पहले बृहस्पतिवार को, पीएफसी के अध्यक्ष आर एस ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा था कि इस निर्गम को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा और बोली ज्यादा होने की स्थिति में, आवंटन आनुपातिक रूप से किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PFC bonds subscribed 94 percent on first day of issue, issue likely to close on Monday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे