नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया। कीमतों में लगातार 19वें दिन बढ़ोतरी के बाद अब डीजल के दाम पेट्रोल से ऊपर निकल गए हैं। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य के संबंध में अधिसूचना के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल के दाम 16 पैसे का इजाफा किया गया है। वहीं डीजल कीमतों में देशभर में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
दिल्ली में पेट्रोल 79.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 80.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन के दाम अलग-अलग होते हैं। हालांकि, सिर्फ दिल्ली में ही डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक है। राज्य सरकार ने पिछले महीने इसपर बिक्रीकर या वैट में बड़ी वृद्धि की थी।
डीजल पर कर बढ़ने से बढ़ी कीमतें
सामान्य तौर पर कम कर की वजह से डीजल का दाम पेट्रोल से 18 से 20 रुपये प्रति लीटर कम रहता है। लेकिन हाल के वर्षों में डीजल पर कर बढ़ने की वजह से यह अंतर कम होता जा रहा है। दिल्ली सरकार ने पांच मई को डीजल पर वैट की दर 16.75 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दी थी। इसी तरह पेट्रोल पर कर की दर को 27 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया था। चूंकि यह शुल्क मूल्यानुसार लगता है ऐसे में प्रत्येक बार पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कीमतों में वृद्धि से इसका वास्तविक प्रभाव बढ़ता जाता है।
डीजल-पेट्रोल की 82 दिनों तक कीमतें रहीं स्थिर
उल्ल्लेखनीय है कि सात जून से पेट्रोलयम विपणन कंपनियों ने गुरुवार तक लगातार 19 दिन डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसी तरह पेट्रोल के दाम लगातार 18 दिन बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 82 दिन तक कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। 19 दिन में डीजल कीमतों में 10.63 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 18 दिन में पेट्रोल 8.21 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
रोजाना सुबह छह बजे तय होती है ईंधन की कीमतें
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।