Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, लगातार सातवें दिन बढ़े दाम, जानिए अपने शहर का रेट

By विनीत कुमार | Published: June 13, 2020 06:48 AM2020-06-13T06:48:54+5:302020-06-13T06:51:01+5:30

Petrol and Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन वृद्धि हुई है। पिछले रविवार से लगातार दाम बढ़ रहे हैं। इससे पहले लॉकडाउन के बीच 82 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने रहे थे।

petrol and diesel price petrol diesel rates 13th june 2020 in delhi and across country | Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, लगातार सातवें दिन बढ़े दाम, जानिए अपने शहर का रेट

Petrol and Diesel Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम (फाइल फोटो)

Highlightsपेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार वृद्धि जारी, लगातार सातवें दिन बढ़े दामदिल्ली में पेट्रोल 74.57 रुपये प्रति लीटर, 57 पैसे का है उछाल

कोरोना लॉकडाउन में अब रियायत के बाद पिछले करीब एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि जारी है। देश की राजधानी दिल्ली में जहां पेट्रोल के दाम में 57 पैसे की वृद्धि हुई है, वहीं डीजल की कीमतों में भी 59 पैसे का उछाल है। ऐसे ही अन्य शहरों में भी पेट्रो-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

देश के चार बड़े महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 81.53 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 78.47 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में इसकी कीमत 76.48 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 55 पैसे बढ़े हैं। ऐसे ही कोलकाता में 54 पैसे और चेन्नई में 51 पैसे की वृद्धि हुई है।

वहीं, डीजल की बात करें तो यहां भी यही हाल है। दिल्ली में आज डीजल 72.81 रुपये/लीटर है। इसी तरह मुंबई में डीजल आज 71.48 रुपये/लीटर है। यहां 56 पैसे की वृद्धि हुई है। कोलकाता में भी डीजल के रेट में उछाल है। यहां डीजल 68.70 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 71.14 रुपये/लीटर है। कोलकाता में 53 पैसे और चेन्नई में 50 पैसों की डीजल की कीमत में वृद्धि है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (13 जून, 2020)
आगरा- 76.33 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 70.29 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 76.59 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 82.61 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 76.98 रुपये/लीटर
भोपाल- 81.01 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 75.07 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (13 जून, 2020)
आगरा- 66.33 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 68.41 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 66.63 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 72.57 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 69.22 रुपये/लीटर
भोपाल- 71.56 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 71.10 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 65.08 रुपये/लीटर

इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठे दिन प्रति लीटर 57 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 59 पैसे की वृद्धि हुई थी। सरकारी कंपनियों ने रविवार से ईंधन के दामों में रोजाना बदलाव की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया था। इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर बने रहे थे। देशभर में कीमतें बढ़ाई गई है और स्थानीय बिक्री कर या मूल्य संवर्धित कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं। 

Web Title: petrol and diesel price petrol diesel rates 13th june 2020 in delhi and across country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे