सीड्स के साथ मिलकर कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र स्थापित करेगा पेप्सिको फाउंडेशन, टीका अभियान चलायेगा
By भाषा | Updated: May 3, 2021 17:46 IST2021-05-03T17:46:54+5:302021-05-03T17:46:54+5:30

सीड्स के साथ मिलकर कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र स्थापित करेगा पेप्सिको फाउंडेशन, टीका अभियान चलायेगा
नयी दिल्ली, तीन मई पेप्सिको कंपनी की धर्मार्थ सेवा इकाई पेप्सिको फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में सामुदायिक कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने और कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए गैर मुनाफा संगठन सस्टेनेबल इन्वॉर्यनमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के साथ साझेदारी की है।
पेप्सिको इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत समुदायों को एक लाख से ज्यादा कोविड-19 टीकों की खुराक उपलब्ध करायी जाएंगी। ये खुराक स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के जरिए दी जाएंगी। वहीं तीन महीने के लिए पांच कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे जो बिस्तरों और ऑक्सीजन सिलिंडरों सहित चिकित्सा सुविधाओं से लैस होंगे।
इसके अलावा विभिन्न राज्यों में अलग-अलग अस्पतालों में वितरण के लिए केंद्र सरकार को 100 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भी दिए जाएंगे।
फाउंडेशन ने कहा, "पूरा सामुदायिक राहत कार्यक्रम पांच राज्यों - महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना पर विशेष ध्यान देते हुए पूरे देश में चलाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।