Paytm shares today 2024: पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई एक्शन, 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपये पर, जानें भाव

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 2, 2024 12:52 PM2024-02-02T12:52:28+5:302024-02-02T12:53:57+5:30

Paytm shares today 2024: पेटीएम के शेयर में शुक्रवार को 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई। एनएसई पर 20 प्रतिशत गिरकर 487.20 रुपये पर रहे।

Paytm shares today 2024 plunge 20%, now Rs 487-05 What analysts say RBI action on Paytm Payment Bank know the price | Paytm shares today 2024: पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई एक्शन, 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपये पर, जानें भाव

file photo

Highlightsबीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपये पर पहुंच गए।कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था।

Paytm shares today 2024: पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई ने कार्रवाई की है। वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) के शेयरों में शुक्रवार सुबह 20 फीसदी की गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर 20 प्रतिशत गिरकर 487.20 रुपये पर रहे।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी 30,931.59 करोड़ रुपये घटकर 30,931.59 करोड़ रुपये हो गया। आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल खातों' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए।

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में। स्टॉक पिछले साल अक्टूबर में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 998.30 रुपये से 51 प्रतिशत नीचे है।

स्टॉक में गिरावट आई क्योंकि पेटीएम ने आरबीआई प्रतिबंधों के कारण सालाना एबिटा पर 300-500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया था। कंपनी ने गुरुवार को एक कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित की। पेटीएम स्टॉक बीएसई पर 487.05 रुपये की 20 प्रतिशत निचली सर्किट सीमा पर बंद था।

अरिहंत कैपिटल ने कहा कि पेटीएम प्रबंधन ने अपने विश्लेषक कॉल में कहा कि आरबीआई की कार्रवाई एक बड़ी गति थी और परिचालन में बदलाव की आवश्यकता होगी। पेटीएम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि माइग्रेशन प्रक्रिया निर्धारित तिथि से पहले पूरी होने की उम्मीद है। हालांकि अल्पावधि में कंपनी की लाभप्रदता प्रभावित होगी, लेकिन पेटीएम को उम्मीद है कि लंबी अवधि में इसमें सुधार होगा।

घरेलू बाजारों ने शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 846.64 अंक चढ़ा

घरेलू बाजारों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी से वापसी की। सेंसेक्स में 800 से अधिक अंक का उछाल आया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 846.64 अंक उछलकर 72,491.94 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 256.55 अंक चढ़कर 21,954 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। केवल एक्सिस बैंक के शेयर को नुकसान हुआ।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,879.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

English summary :
Paytm shares today 2024 plunge 20%, now Rs 487-05 What analysts say RBI action on Paytm Payment Bank know the price


Web Title: Paytm shares today 2024 plunge 20%, now Rs 487-05 What analysts say RBI action on Paytm Payment Bank know the price

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे