पेटीएम आईपीओ के जरिये जुटा सकती है 16,600 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: July 6, 2021 22:47 IST2021-07-06T22:47:07+5:302021-07-06T22:47:07+5:30

Paytm may raise Rs 16,600 crore through IPO | पेटीएम आईपीओ के जरिये जुटा सकती है 16,600 करोड़ रुपये

पेटीएम आईपीओ के जरिये जुटा सकती है 16,600 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, छह जुलाई डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम प्रारम्भिक शेयर बिक्री के जरिये 16,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिये अपने शेयरधारकों की मंजूरी ले सकती है। इससे कंपनी का पूंजी मूल्यांकन 1.78 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

पेटीएम की असाधारण आम बैठक 12 जुलाई को होनी है। इस बैठक में कंपनी नई इक्विटी जारी कर 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी ले सकती है।

सूत्र के अनुसार शेष 4,600 करोड़ रुपये की राशि कंपनी के मौजूदा और पात्र शेयरधारकों के शेयरों की बिक्री से जुटाये जायेंगे। ‘‘कंपनी आईपीओ के जरिये 16,600 करोड़ रुपये के करीब जुटाने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी ले सकती है। कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों, पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों ने भी इस प्रक्रिया में अपने शेयर बेचने का विकल्प चुना है।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘कंपनी का मूल्यांकन इससे 1.78 लाख करोड़ रुपये से लेकर 2.2 लाख करोड़ रुपये के दायरे में पहुंच सकता है।’’

मूल्यांकन के इस दायरे से पेटीएम 10 शीर्ष वित्तीय सेवा कंपनियों में शामिल हो जायेगी।

पेटीएम के शेयरधारकों में अलीबाबा का ऐंट समूह (29.71 प्रतिशत), साफ्टबैंक विजन फंड (19.63 प्रतिशत), सैफ पार्टनर्स (18.56 प्रतिशत) और विजय शेखर शर्मा (14.67 प्रतिशत) शामिल हैं। इसके अलावा एजीएच होल्डिंग, टी रोव प्राइस, डिस्कवरी कैपिटल और बार्कशायर हैथवे प्रत्येक की कंपनी में दस प्रतिशत से कम शेयर होल्डिंग है।

कंपनी प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये अगले सप्ताह सेबी के पास दस्तावेज जमा करा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paytm may raise Rs 16,600 crore through IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे