पेटीएम ने गुजरात सरकार को 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान दिये

By भाषा | Updated: May 11, 2021 21:09 IST2021-05-11T21:09:35+5:302021-05-11T21:09:35+5:30

Paytm donated 100 oxygen concentrators to Gujarat government | पेटीएम ने गुजरात सरकार को 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान दिये

पेटीएम ने गुजरात सरकार को 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान दिये

अहमदाबाद 11 मई कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण देश में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पेटीएम फॉउंडेशन ने गुजरात को ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र समेत 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराये हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि ऑक्सीजन प्लांट सरकारी अस्पतालों में लगाए जायेंगे। वही 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर राज्यपाल आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में चल रही कोरोना सेवा यागना मुहीम के तहत गैर सरकारी संगठनों में वितरित किये जायेंगे।

पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘‘हमने अगले महीने तक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की योजना बनाई है। मुझे खुशी है कि लोगों ने इतनी उदारता से दान दिया और हम थोड़े समय में 25 करोड़ रुपये जुटा पाए। लोगों ने 12.5 करोड़ रुपये दान किया और हमने लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी तरफ से एक समान राशि जोड़ी।’’

गुजरात के राज्यपाल ने इस मदद के लिए पेटीएम के सीईओ का धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paytm donated 100 oxygen concentrators to Gujarat government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे