Patna Metro: 42 माह और 3060 करोड़ का बजट?, पटना जंक्शन से रुकनपुरा के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो, 6 भूमिगत स्टेशन और टनल, जानें मुख्य बातें

By एस पी सिन्हा | Updated: October 23, 2024 17:53 IST2024-10-23T17:52:02+5:302024-10-23T17:53:10+5:30

Patna Metro: पटना जंक्शन, विद्युत भवन, विकास भवन, पटना जू, राजाबाजार, रुकनपुरा अंडरग्राउंड होगा। जबकि पाटलिपुत्र, आरपीएस मोड़, सगुना मोड़ और दानापुर में एलिवेटेड स्टेशन होगा।

Patna Metro 42 months budget Rs 3060 crore Underground metro between Patna Junction to Rukanpura 6 underground stations and tunnel know main things bihar | Patna Metro: 42 माह और 3060 करोड़ का बजट?, पटना जंक्शन से रुकनपुरा के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो, 6 भूमिगत स्टेशन और टनल, जानें मुख्य बातें

file photo

Highlightsपटना मेट्रो के कॉरिडोर 01 की कुल लंबाई 17.93 किमी है।7.39 किमी एलिवेटेड और 10.54 किमी अंडरग्राउंड है।कॉरिडोर 02 की कुल लंबाई 14.55 किमी है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना वासियों के लिए जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेज गति से काम कराए जा रहे हैं। इसमें कई जगहों मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके तहत पटना जंक्शन से रुकनपुरा के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाली है। इस रूट पर पटना मेट्रो के छह भूमिगत स्टेशनों और टनल के निर्माण के लिए टेंडर हुआ है। इसमें पांच एजेंसियां शामिल हुई। पटना मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक सबसे कम बोली लगाने वाली एजेंसी को निर्माण का टेंडर मिलेगा। इस निर्माण कार्य के लिए 42 माह का समय के साथ ही 3060 करोड़ का बजट रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रूट पर छह स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे जबकि चार स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

पटना मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि पटना मेट्रो के पटना जंक्शन से रुकनपुरा के बीच का पूरा काम जायका के पैसे से होगा। इसके लिए 29 मार्च 2023 को पटना मेट्रो और जायका के बीच करार हुआ था। इस करार के तहत पटना मेट्रो को जायका ने 5158 करोड़ रुपए का लोन देने पर सहमति दी थी।

इस फंड का उपयोग अंडरग्राउंड स्टेशन, टनल, मेट्रो ट्रेन के डब्बे, सिग्नल सिस्टम, पटरी बिछाने, बिजली सिस्टम लगाने सहित अन्य कार्य में किया जाएगा। बता दें कि जायका एक जापानी एजेंसी है, जो पटना मेट्रो निर्माण के लिए बिहार सरकार को लोन मुहैया करवा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पटना जंक्शन से दानापुर के बीच बन रहे मेट्रो कॉरिडोर में कुल 10 मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा।

इसमें पटना जंक्शन, विद्युत भवन, विकास भवन, पटना जू, राजाबाजार, रुकनपुरा अंडरग्राउंड होगा। जबकि पाटलिपुत्र, आरपीएस मोड़, सगुना मोड़ और दानापुर में एलिवेटेड स्टेशन होगा। पटना मेट्रो के कॉरिडोर 01 की कुल लंबाई 17.93 किमी है, जिसमें 7.39 किमी एलिवेटेड और 10.54 किमी अंडरग्राउंड है।

वहीं कॉरिडोर 02 की कुल लंबाई 14.55 किमी है, जिसमें 6.63 किमी एलीवेटेड और 7.92 किमी अंडरग्राउंड है। इस निर्माण कार्य के लिए कुल पांच एजेंसियों ने आवेदन किया है। इसमें सबसे कम बोली लगाने वाली एजेंसी को निर्माण का टेंडर मिलेगा।

Web Title: Patna Metro 42 months budget Rs 3060 crore Underground metro between Patna Junction to Rukanpura 6 underground stations and tunnel know main things bihar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे