संसदीय समिति का आरओडीटीईपी आवंटन पर वाणिज्य मंत्रालय को वित्त मंत्रालय से चर्चा का सुझाव

By भाषा | Updated: September 11, 2021 16:27 IST2021-09-11T16:27:51+5:302021-09-11T16:27:51+5:30

Parliamentary Committee's suggestion to discuss with the Finance Ministry on the allocation of RoDTEP to the Ministry of Commerce | संसदीय समिति का आरओडीटीईपी आवंटन पर वाणिज्य मंत्रालय को वित्त मंत्रालय से चर्चा का सुझाव

संसदीय समिति का आरओडीटीईपी आवंटन पर वाणिज्य मंत्रालय को वित्त मंत्रालय से चर्चा का सुझाव

नयी दिल्ली, 11 सितंबर एक संसदीय समिति ने सुझाव दिया है कि वाणिज्य मंत्रालय को निर्यातकों के लिए हाल ही में अधिसूचित कर छूट योजना आरओडीटीईपी के तहत अतिरिक्त आवंटन के लिए वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा करनी चाहिए।

फिलहाल इस योजना के लिए आवंटित 12,500 करोड़ रुपये का बजट अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपर्याप्त है।

पिछले महीने सरकार ने समुद्री उत्पाद, धागे, डेयरी उत्पाद जैसे 8,555 उत्पादों के लिए निर्यातित उत्पादों पर शुल्क और कर की छूट योजना (आरओडीटीईपी) के तहत कर वापसी की दरों की घोषणा की थी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 12,454 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

वाणिज्य संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में वाणिज्य विभाग को इस योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने का सुझाव दिया है, ताकि निर्यातकों को योजना के तहत लाभ मिल सके।

राज्यसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा, ‘‘समिति ने वाणिज्य विभाग को योजना के लिए अतिरिक्त आवंटन करने को वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा करने का सुझाव दिया है।’’

समिति ने वाणिज्य मंत्रालय से उन मुद्दों को दूर करने की सिफारिश की है, जो भारत के प्रमुख व्यापार भागीदारों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) को अमलीजामा पहनाने में बाधा डालते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliamentary Committee's suggestion to discuss with the Finance Ministry on the allocation of RoDTEP to the Ministry of Commerce

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे