एनटीपीसी में महिला निदेशक की नियुक्ति में असामान्य विलम्ब को संसदीय समिति ने गंभीर मामला माना

By भाषा | Updated: March 24, 2021 20:53 IST2021-03-24T20:53:37+5:302021-03-24T20:53:37+5:30

Parliamentary Committee considers unusual delay in appointment of women director in NTPC as a serious matter | एनटीपीसी में महिला निदेशक की नियुक्ति में असामान्य विलम्ब को संसदीय समिति ने गंभीर मामला माना

एनटीपीसी में महिला निदेशक की नियुक्ति में असामान्य विलम्ब को संसदीय समिति ने गंभीर मामला माना

नयी दिल्ली, 24 मार्च लोक उपक्रमों पर संसद की समिति ने एनटीपीसी लि के निदेशक मंडल में महिला निदेशक की नियुक्ति में असामान्य विलम्ब होने के मामले को गंभीरता से लिया है और बिजली मंत्रालय को यह मुद्दा मंत्रिमडल सचिव के स्तर पर रखने को कहा है।

समिति ने संसद में बुधवार को रखे अपने प्रतिवेदन में कहा, ‘‘ लोक उपक्रमों के विभाग (डीपीई) को एनटीपीसी में महिला निदेशक की नियुक्ति में असामान्य विलम्ब के मुद्दों को गंभीरता से देखना चाहिए और इस देरी के कारणों से समिति को अवगत करना चाहिए।’

समिति ने विभाग से यह भी कहा है कि ऐसा करते समय वह उन उपायों पर भी गौर करे ताकि आगे इस तरह के विलम्ब से बचा जा सके।

प्रतिवेदन में बिजली मंत्रालय से भी कहा है कि इस मामले में विलम्ब की बात से मंत्रिमडल सचिव को भी अवगत कराए।

समिति ने कहा कि डीपीई को सभी केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के स्वतंत्र निदेशकों की सूचनाओं पर आधारित डिजिटल डैशबोर्ड (सूचना पट) बनाना चाहिए ताकि रिक्त पदों के लिए छह माह पहले से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parliamentary Committee considers unusual delay in appointment of women director in NTPC as a serious matter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे