पाकिस्तान ने ‘अनैतिक और अश्लील’ कंटेंट पर नियंत्रण के आश्वासन के बाद टिकटॉक से प्रतिबंध हटाया

By भाषा | Published: November 20, 2021 02:04 PM2021-11-20T14:04:46+5:302021-11-20T14:04:46+5:30

Pakistan lifts ban on Tiktok after assurance of control over 'immoral and obscene' content | पाकिस्तान ने ‘अनैतिक और अश्लील’ कंटेंट पर नियंत्रण के आश्वासन के बाद टिकटॉक से प्रतिबंध हटाया

पाकिस्तान ने ‘अनैतिक और अश्लील’ कंटेंट पर नियंत्रण के आश्वासन के बाद टिकटॉक से प्रतिबंध हटाया

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 20 नवंबर चीन के लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग मंच टिकटॉक से ‘‘अनैतिक और अश्लील’’ कंटेंट पर नियंत्रण का आश्वासन मिलने के बाद पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक ने चौथी बार इससे प्रतिबंध हटा दिया है।

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने जुलाई में टिकटॉक के खिलाफ अनैतिक और अश्लील कंटेंट को अपलोड और प्रसारित करने के आरोप मिलने के बाद उस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

नियामक ने शुक्रवार को कहा, ‘‘पीटीए ने अनैतिक / अश्लील कंटेंट को नियंत्रित करने के लिए मंच के आश्वासन के बाद टिकटॉक की सेवाओं को बहाल कर दिया है।’’

पीटीए के बयान के अनुसार प्राधिकरण ने अंतिम बार 20 जुलाई को ऐप पर रोक लगाई थी, और तब से वह इस मुद्दे पर टिकटॉक प्रबंधन के साथ बातचीत कर रहा था।

बयान में कहा गया है वीडियो शेयरिंग मंच के वरिष्ठ प्रबंधन ने पीटीए को स्थानीय कानूनों और सामाजिक मानदंडों के अनुसार गैरकानूनी कंटेंट को नियंत्रित करने के लिए जरूरी उपाए करने का आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan lifts ban on Tiktok after assurance of control over 'immoral and obscene' content

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे