ओयो ने रजनीश कुमार को रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया
By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:42 IST2021-12-02T16:42:42+5:302021-12-02T16:42:42+5:30

ओयो ने रजनीश कुमार को रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया
मुंबई, दो दिसंबर वैश्विक यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने बृहस्पतिवार को भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को रणनीतिक समूह सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त क्षेत्र में 40 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले कुमार ओयो के प्रबंधन को छोटी अवधि और दीर्घकालिक रणनीति, नियामक और हितधारक गतिविधियां तथा वैश्विक स्तर पर कंपनी के ब्रांड को बढ़ाने की सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
ओयो के संस्थापक एवं चेयरमैन रितेश अग्रवाल ने कहा, "रणनीतिक समूह सलाहकार के रूप में कुमार का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। ग्राहकों के लिए डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी आधारित पहल में उनका अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।