ब्रिटेन में पिछले पांच साल में 7,000 से अधिक लोगों को नौकरी दी: टीसीएस

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:27 IST2020-12-07T22:27:14+5:302020-12-07T22:27:14+5:30

Over 7,000 people employed in UK in last five years: TCS | ब्रिटेन में पिछले पांच साल में 7,000 से अधिक लोगों को नौकरी दी: टीसीएस

ब्रिटेन में पिछले पांच साल में 7,000 से अधिक लोगों को नौकरी दी: टीसीएस

नयी दिल्ली, सात दिसंबर देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने ब्रिटेन में पिछले पांच साल में सात हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसके चलते वह ब्रिटेन में सबसे अधिक नौकरी देने वाली कंपनियों में से एक है।

मुंबई की टीसीएस के ब्रिटेन में वर्तमान में 18,000 से अधिक कर्मचारी हैं। यह कंपनी के 30 से अधिक कार्यालयों में काम करते हैं।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि हाल के वर्षों उसकी आय और बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। इसके चलते कंपनी आय के हिसाब से ब्रिटेन की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी बनी है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ इस वृद्धि को सहारा देने के लिए कंपनी ने पिछले पांच साल में 7,000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। इसमें 1,800 से अधिक प्रशिक्षु भी शामिल हैं।’’

टीसीएस ने कहा कि इस वजह से वह ब्रिटेन सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रतिभाओं को नौकरी देने वाली शीर्ष कंपनियों में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 7,000 people employed in UK in last five years: TCS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे