जीईएम पर 1.77 करोड़ से अधिक कारीगरों, बुनकरों ने पंजीकरण कराया

By भाषा | Updated: September 20, 2021 23:20 IST2021-09-20T23:20:31+5:302021-09-20T23:20:31+5:30

Over 1.77 crore artisans, weavers registered on GeM | जीईएम पर 1.77 करोड़ से अधिक कारीगरों, बुनकरों ने पंजीकरण कराया

जीईएम पर 1.77 करोड़ से अधिक कारीगरों, बुनकरों ने पंजीकरण कराया

नयी दिल्ली, 20 सितंबर सरकारी खरीद पोर्टल जीईएम पर 28,374 कारीगरों तथा 1,49,422 बुनकरों ने पंजीकरण कराया है। कपड़ा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि इस कदम से बिना मध्यवर्तियों के सरकारी खरीदारों के बीच हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जा सकेगा।

बयान में कहा गया है कि इससे हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र में काम करने वाले कम पहुंच वाले विक्रेता समूहों मसलन कारीगरों, बुनकरों, सूक्ष्म उद्यमियों, महिलाओं, आदिवासी उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी बढ़ेगी।

बयान में कहा गया है कि पोर्टल पर हथकरघा उत्पादों के लिए 28 विशिष्ट उत्पाद श्रेणियां तथा हस्तशिल्प पर 170 उत्पाद श्रेणियां बनाई गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 1.77 crore artisans, weavers registered on GeM

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे