वाशिंगटन, 29 जनवरी (एपी) दवा कंपनी नोवावैक्स इंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 टीका उसका टीका ब्रिटेन में चल रहे एक अध्ययन के शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर वायरस के नये स्वरूप के खिलाफ 89 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है।
कंपनी ने यह भी दावा किया कि उसका टीका ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में फैल रहे वायरस के उत्प्रेरित वायर के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के मामले में भी कारगर पाया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने साथ में यह भी जोड़ा कि नये स्वरूप पर टीका कुछ कम प्रभावी है।
कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब दुनिया भर में इस बात की चिंताएं उठ रही हैं कि क्या नये स्वरूप पर टीके प्रभावी होंगे। इसके अलावा दुनिया भर में कम पड़ रही आपूर्ति को तेज करने के लिये भी नये टीकों की जरूरत है।
कंपनी ने कहा कि ब्रिटेन में अभी 15 हजार लोगों पर अध्ययन जारी है। हालांकि अंतरिम निष्कर्षों से पता चला है कि इनमें से जिन 62 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है, उनमें से महज छह को टीके लगाये गये थे।
कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस के पुराने स्वरूप के खिलाफ उसका टीका करीब 96 प्रतिशत प्रभावी है, जबकि नये स्वरूप पर करीब 86 प्रतिशत असर दिख रहा है।
नोवावैक्स को इन निष्कर्षों से ब्रिटेन में अपने टीके के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने में मदद मिल सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।