एक्सिस बैंक में ओरिएंटल इंश्योरेंस सार्वजनिक शेयरधारक के रूप में वर्गीकृत
By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:31 IST2021-12-21T13:31:35+5:302021-12-21T13:31:35+5:30

एक्सिस बैंक में ओरिएंटल इंश्योरेंस सार्वजनिक शेयरधारक के रूप में वर्गीकृत
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर एक्सिस बैंक ने मंगलवार को कहा कि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को बैंक में प्रवर्तक श्रेणी के शेयरधारक से बदलकर सार्वजनिक श्रेणी के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
बैंक ने अक्टूबर में बीएसई और एनएसई के समक्ष आवेदन कर द न्यू ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को प्रवर्तक श्रेणी से बदलकर सार्वजनिक श्रेणी के रूप में वर्गीकृत करने का अनुरोध किया था।
एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘इस संबंध में... बीएसई और एनएसई ने 20 दिसंबर, 2021 को अपने संबंधित पत्रों के जरिए उपरोक्त प्रवर्तक के प्रवर्तक श्रेणी से सार्वजनिक श्रेणी में वर्गीकरण के लिए अपनी मंजूरी दे दी।’’
द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पास एक्सिस बैंक में 30 सितंबर, 2021 तक 0.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।