उद्योगों में गुणवत्ता, उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए उद्योग मंथन का आयोजन

By भाषा | Updated: January 5, 2021 21:16 IST2021-01-05T21:16:38+5:302021-01-05T21:16:38+5:30

Organizing industry brainstorms to boost quality, productivity in industries | उद्योगों में गुणवत्ता, उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए उद्योग मंथन का आयोजन

उद्योगों में गुणवत्ता, उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए उद्योग मंथन का आयोजन

नयी दिल्ली, पांच जनवरी सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारतीय उद्योग में गुणवत्ता और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रवार ‘उद्योग मंथम’ के नाम से वेब गोष्ठी की एक श्रृंखला का आयोजन चार जनवरी से दो मार्च के बीच किया जा रहा है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक उद्योग मंथन चुनौतियों, अवसरों की पहचान करेगा और समाधान तथा सबसे बढ़िया तौर-तरीकों पर विचार करेगा।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह बातचीत उद्योगों और क्षेत्रों में गुणवत्ता तथा उत्पादकता बढ़ाने के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान करेगी।’’

इस वेब गोष्ठी का आयोजन वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), भारतीय गुणवत्ता परिषद, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद और उद्योग संघ मिलकर कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Organizing industry brainstorms to boost quality, productivity in industries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे