भारत के चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आपार संभावनाएं: फार्मा सचिव

By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:54 IST2020-12-18T22:54:32+5:302020-12-18T22:54:32+5:30

Opportunities in India's medical technology sector: Pharma Secretary | भारत के चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आपार संभावनाएं: फार्मा सचिव

भारत के चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आपार संभावनाएं: फार्मा सचिव

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर औषधि (फार्मास्यूटिकल्स) विभाग की सचिव एस अपर्णा ने शुक्रवार को कहा कि भारत में चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र को तेजी से उभरते क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है और इसमें वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत का चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र वृद्धि की ओर अग्रसर है और इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।’’

उन्होंने उद्योग संगठन सीआईआई द्वारा आयोजित साझेदारी शिखर सम्मेलन 2020 में कहा, ‘‘हमारे पास पहले ही 4,000 से अधिक सक्रिय स्वास्थ-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप हैं, जो भारत से बाहर स्थित हैं... यह हमारी आविष्कार, नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि इसके चलते सरकार चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने चालू कैलेंडर वर्ष में इस क्षेत्र को अभूतपूर्व वित्तीय सहायता दी है। यह पहली बार है जब सरकार करीब एक अरब अमरीकी डालर दे रही है... जो अगले पांच वर्षों के दौरान इस क्षेत्र को उपलब्ध कराया जाएगा।’’

अपर्णा ने कहा कि सरकार ने चिकित्सा उपकरणों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना भी शुरू की है, जिसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opportunities in India's medical technology sector: Pharma Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे