ओएनजीसी ने दूसरी तिमाही में किसी भी कंपनी के मुकाबले सर्वाधिक 18,347 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
By भाषा | Updated: November 12, 2021 19:30 IST2021-11-12T19:30:57+5:302021-11-12T19:30:57+5:30

ओएनजीसी ने दूसरी तिमाही में किसी भी कंपनी के मुकाबले सर्वाधिक 18,347 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
नयी दिल्ली, 12 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसने किसी भी भारतीय कंपनी के मुकाबले सर्वाधिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने कहा कि निचले कर की व्यवस्था को अपनाने की वजह से उसे एकबारगी कर लाभ हुआ है, जिससे उसका मुनाफा ऊंचाई पर पहुंच गया है।
ओएनजीसी ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर के दौरान उसका शुद्ध लाभ 18,347.73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,757.77 करोड़ रुपये था।
यह देश में किसी भी कंपनी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही शुद्ध लाभ है।
गौरतलब है कि कंपनी ने पूरे 2020-21 वित्त वर्ष में 11,246.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
इससे पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने जनवरी-मार्च 2013 में 14,512.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में ओएनजीसी ने 22,682.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,254.35 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में तेल की ऊंची कीमतों और 8,541 करोड़ रुपये के एकमुश्त कर लाभ के चलते शुद्ध लाभ अधिक रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।