ओएनजीसी की गैस का दाम मामूली बढने, रिलायंस- बीपी का कम होने के आसार

By भाषा | Updated: March 23, 2021 18:14 IST2021-03-23T18:14:35+5:302021-03-23T18:14:35+5:30

ONGC gas price to rise marginally, Reliance- BP is expected to decrease | ओएनजीसी की गैस का दाम मामूली बढने, रिलायंस- बीपी का कम होने के आसार

ओएनजीसी की गैस का दाम मामूली बढने, रिलायंस- बीपी का कम होने के आसार

नयी दिल्ली, 23 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी जैसी कंपनियों के लिये सरकार नियंत्रित प्राकृतिक गैस के दाम अगले सप्ताह होने वाली समीक्षा में मामूली बढ़कर 1.82 डालर तक होने की संभावना है। वहीं गहरे समुद्री क्षेत्र जैसे मुश्किल इलाकों से निकलने वाली गैस का दाम चार डालर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट से कुछ नीचे आ सकता है।

सरकार हर छह माह में एक बार, पहली अप्रैल और पहली अक्टूबर को प्राकृतिक गैस के थोक भाव की समीक्षा करती है।

बिजली, उर्वरक और सीएनजी/पीएनजी कंपनियां गैस की मुख्य ग्राहक हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस कंपनी (ओएनजीसी) और आयल इंडिया लिमिटेड (आयल) जैसी कंपनी को आवंटित गैस क्षेत्रों से निकलने वाली गैस का दाम एक अप्रैल से 1.82 डालर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) हो जायेगा। वर्तमान में यह दाम 1.79 डालर प्रति एमएमबीटीयू पर है। मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने यह जानकारी दी है।

वहीं गहरे समुद्री क्षेत्र जैसे मुश्किल इलाकों से निकलने वाली गैस का दाम मौजूदा 4.06 डालर से घटकर 4 डालर प्रति एमएमबीटीयू से नीचे जा सकते हैं।

ओएनजीसी को क्षेत्र नामांकन आधार पर आवंटित किये गये जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज को ये क्षेत्र नई तेल खोज लाइसेंसिंग नीति (नेल्प) के तहत मिला था।

तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने घरेलू परियोजनाओं की गैस का भाव तय करने का जो फार्मूला अपनाया था उसके तहत गैस के दाम ऊंचे जा हो सकते थे। वह फार्मूला वर्ष 2014 मेंलागू किया जाना था । उस साल चुनाव के बाद बनी भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने उस फार्मूले को अमान्य कर नया फार्मूला तय किया।

इस फार्मूले के तहत अमेरिका (हेनरी हब), ब्रिटेन (नेशनल बैलेंसिंग प्वाइंट) , अलबर्टा (कनाडा) और रूस के बाजार की मात्रा के हिसाब से भारांकित वार्षिक कीमतों औसत के आधार पर एक तिमाही के अंतराल के साथ गैस मूल्य की समीक्षा की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ONGC gas price to rise marginally, Reliance- BP is expected to decrease

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे