वैश्विक कंटेंट के लिए वनप्लस की लायंसगेट प्ले के साथ साझेदारी
By भाषा | Updated: July 15, 2021 18:20 IST2021-07-15T18:20:00+5:302021-07-15T18:20:00+5:30

वैश्विक कंटेंट के लिए वनप्लस की लायंसगेट प्ले के साथ साझेदारी
नयी दिल्ली 15 जुलाई इलेक्टॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीवी उपयोगकर्ताओं को व्यापक वैश्विक सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराने के लिए उसने लायंसगेट प्ले के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वनप्लस के टीवी पर लायंसगेट प्ले के माध्यम से कई प्रकार के कंटेंट उपलब्ध कराये जायेंगे। इसमें उपयोगकर्ता अलग-अलग तरह के और अधिक कंटेंट का आनंद उठा सकेंगे।’’
उसने कहा कि वनप्लस टीवी पर लायंसगेट प्ले की सुविधा ऑक्सीजनप्ले में उपलब्ध रहेगी।
लायंसगेट प्ले दरअसल पुरस्कार विजेता फिल्में, बॉक्स ऑफिस हिट और स्थानीय फिल्मों के प्रसारण के लिए जाना जाता है।
वनप्लस इंडिया के मुख्य रणनीति अधिकारी नवनीत नकरा ने कहा, ‘‘वनप्लस स्मार्ट टीवी के जरिये हमारा उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करना है। लायंसगेट प्ले के साथ साझेदारी हमारे वनप्लस टीवी उपयोगकर्ताओं को विशेष सामग्री उपलब्ध कराएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।