ओमीक्रोन: फिक्की ने देश भर समान नीति अपनाने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:45 IST2021-12-02T16:45:53+5:302021-12-02T16:45:53+5:30

Omicron: FICCI calls for uniform policy across the country | ओमीक्रोन: फिक्की ने देश भर समान नीति अपनाने का आह्वान किया

ओमीक्रोन: फिक्की ने देश भर समान नीति अपनाने का आह्वान किया

नयी दिल्ली, दो दिसंबर उद्योग मंडल फिक्की ने बृहस्पतिवार को सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के उभरने के मद्देनजर देश भर में, खासकर सभी प्रवेश बिंदुओं पर एक समान नीति का पालन किया जाए। राज्य, शहर या नगरपालिका स्तर पर किसी भी लापरवाही का व्यापक प्रभाव होगा।

फिक्की ने कहा कि सतर्क रहना, संक्रमण दर में वृद्धि की निगरानी के लिए आरटी-पीसीआर जांच की संख्या में वृद्धि करना और वायरस के इस नए स्वरूप का पता लगाने के लिए जीनोम अनुक्रमण में तेजी लाना आवश्यक है।

उद्योग मंडल ने एक बयान में कहा, ‘‘हम केंद्र से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि देश भर में, विशेष रूप से सभी प्रवेश बिंदुओं पर एक समान नीति का पालन किया जाए, क्योंकि राज्य, शहर या नगरपालिका स्तर पर किसी भी लापरवाही का व्यापक प्रभाव होगा।’’

फिक्की ने कहा कि ओमीक्रोन का उभरना इस बात की याद दिलाता है कि कोविड से खतरा टला नहीं है। पूरी तरह से टीका लगवाना और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: FICCI calls for uniform policy across the country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे