ओला कार्स का 12 महीनों में दो अरब डॉलर का जीएमवी हासिल करने का लक्ष्य, 10 हजार लोगों की भर्ती होगी
By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:52 IST2021-10-21T22:52:12+5:302021-10-21T22:52:12+5:30

ओला कार्स का 12 महीनों में दो अरब डॉलर का जीएमवी हासिल करने का लक्ष्य, 10 हजार लोगों की भर्ती होगी
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर ओला कार्स ने अगले 12 महीनों में दो अरब डॉलर के जीएमवी (सकल व्यापार मूल्य) के साथ बाजार में अग्रणी स्थान हासिल करने का लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए 10,000 लोगों की भर्ती की जाएगी।
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपने वाहन वाणिज्य मंच को लॉन्च करने की घोषणा की थी, जो ग्राहकों को ओला ऐप के माध्यम से नए और पुराने वाहन खरीदने में सक्षम बनाता है। अगले साल तक इस मंच की पहुंच 100 शहरों तक बढ़ा दी जाएगी।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि ओला कार्स परिचालन के पहले महीने में ही 5,000 पुरानी कारों की बिक्री कर चुकी है।
कंपनी ने कहा कि मौजूदा त्योहारी सत्र के दौरान ओला कार्स ने ओला ऐप के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में पुराने वाहनों की बिक्री शुरू कर दी है और इस सप्ताह के अंत तक इसका विस्तार चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता और इंदौर तक भी किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।