अगस्त में तेल खल का निर्यात चार प्रतिशत घटा: एसईए

By भाषा | Updated: September 17, 2021 19:57 IST2021-09-17T19:57:44+5:302021-09-17T19:57:44+5:30

Oil spill exports down 4 per cent in August: SEA | अगस्त में तेल खल का निर्यात चार प्रतिशत घटा: एसईए

अगस्त में तेल खल का निर्यात चार प्रतिशत घटा: एसईए

नयी दिल्ली, 17 सितंबर पशु आहार के रूप में उपयोग किए जाने वाले तेल खल का निर्यात अगस्त में चार प्रतिशत घटकर 1,64,831 टन रह गया। तेल उद्योग के प्रमुख संगठन, साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक बयान में कहा गया है कि तेल खल की स्थानीय कमी को पूरा करने के लिए, सरकार ने आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) सोयामील के आयात की अनुमति दी है और इससे पोल्ट्री उद्योग को कुछ राहत मिलनी चाहिए।

कुक्कुट पालन और अन्य क्षेत्रों में तेल खल का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में किया जाता है। तेल खल का निर्यात अगस्त 2020 में 1,71,515 टन रहा था।

एसईए द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त में सोयाबीन का निर्यात तेजी से घटकर 10,975 टन रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 58,190 टन था।

एसईए ने कहा कि दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और बांग्लादेश को निर्यात की अधिक खेप भेजे जाने के कारण रेपसीड खली के निर्यात में काफी वृद्धि हुई है। वियतनाम और बांग्लादेश से बड़ी मांग के कारण चावल भूसी तेल खली के निर्यात बेहतर रहा है।

दक्षिण कोरिया, वियतनाम और थाईलैंड भारत के तेल खली के तीन प्रमुख निर्यात गंतव्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil spill exports down 4 per cent in August: SEA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे