आयात शुल्क में कमी की पहल से बीते सप्ताह तेल-तिलहनों के भाव टूटे

By भाषा | Updated: September 12, 2021 13:08 IST2021-09-12T13:08:02+5:302021-09-12T13:08:02+5:30

Oil-oilseeds prices broke last week due to the initiative of reduction in import duty | आयात शुल्क में कमी की पहल से बीते सप्ताह तेल-तिलहनों के भाव टूटे

आयात शुल्क में कमी की पहल से बीते सप्ताह तेल-तिलहनों के भाव टूटे

नयी दिल्ली, 12 सितंबर तेल-तिलहन की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के प्रयास के तहत बीते सप्ताह कुछ खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कमी की गई जिससे दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बिनौला तेल, सोयाबीन डीगम, पामोलीन और कच्चे पाम तेल (सीपीओ) सहित अधिकांश तेल- तिलहनों के भाव कमजोरी दर्शाते बंद हुए।

सरकार ने खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए देश में पामतेल का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में पहल की है। इसके अलावा पहले भी आयात शुल्क को कम करने के साथ पामोलीन के प्रतिबंधित आयात को फिर से शुरू किया है। लेकिन खाद्य तेलों का भाव ऊंचा बने रहने के कारण सरकार ने एक बार फिर आयात शुल्क में कमी की है ताकि भाव नरम हों और उपभोक्ताओं को राहत मिले।

सरकार की ओर से इस संबंध में जारी ताजा अधिसूचना के अनुसार सीपीओ, पामोलीन, सूरजमुखी, सोयाबीन डीगम और सोयाबीन रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात शुल्क में 5.5 प्रतिशत तक की कमी की गई है। इस कमी की वजह से बीते सप्ताह सोयाबीन एवं मूंगफली तेल-तिलहन, बिनौला, पामोलीन और सीपीओ तेल कीमतों में गिरावट आई।

बाजार के जानकार सूत्रों का मानना है कि पिछले दिनों भी आयात शुल्क में कमी की गई थी लेकिन फिर भी बढ़ती कीमतें काबू में नहीं आईं। उनकी राय में आयात शुल्क में यह कमी सितंबर महीने के अंत तक के लिए ही की गई है, जिसे कम से कम दिसंबर महीने तक के लिए किया जाना चाहिये था ताकि आयातकों को तेल के लिए ऑर्डर देने और आने में लगने वाले समय के साथ-साथ आयात शुल्क को लेकर एक निश्चिंतता होती। यदि आयातकों को लगेगा कि सितंबर के बाद आयात शुल्क घटबढ़ सकता है, तो आयात की खेप में आने वाले समय को ध्यान में रखकर वे आयात का ऑर्डर देने में हिचकिचाहट दिखा सकते हैं।

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने पामोलीन आयात के लिए 31 दिसंबर तक की छूट दी है जो कहीं बेहतर कदम है।

उन्होंने कहा कि मलेशिया या इंडोनेशिया से सीपीओ पामोलीन के आने में तो लगभग 7-10 दिन लग जाते हैं, पर ब्राजील या अर्जेंटीना से सोयाबीन के आने में, लदान और आने का समय मिलाकर लगभग 40-45 का समय लगता है। पामोलीन की छोटी खेपों का भी आयात संभव है पर ब्राजील या अर्जेंटीना से बड़ी खेपों को ही मंगाया जा सकता है जिसके कारण भी समय ज्यादा लगता है। इसलिए इसके लिए भी दिसंबर महीने के अंत तक की छूट होनी चाहिये थी। इससे आयातक निश्चिंतता के साथ आयात कर पाते और तेलों के भाव काबू में आ सकते थे।

बाजार के आम रुख के विपरीत मांग बढ़ने और आपूर्ति घटने से बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 200 रुपये का लाभ दर्शाता 8,600-8,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जो पिछले सप्ताहांत 8,400-8,450 रुपये प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव 600 रुपये की मजबूती के साथ 17,600 रुपये क्विंटल हो गया। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के भाव क्रमश: 45-45 रुपये के सुधार के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 2,650-2,700 रुपये और 2,735-2,845 रुपये प्रति टिन (15 लीटर) पर बंद हुए।

दूसरी ओर, समीक्षाधीन सप्ताहांत के दौरान सोयाबीन दाना और लूज के भाव क्रमश: 600 रुपये और 400 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 8,600-8,900 रुपये और 8,300-8,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

आयात शुल्क में कमी होने के बाद सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 500 रुपये, 600 रुपये और 540 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 14,500 रुपये, 14,300 रुपये और 13,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

समीक्षाधीन सप्ताहांत में मूंगफली (तिलहन) के भाव 85 रुपये की हानि के साथ 6,735-6,880 रुपये पर पर बंद हुए। जबकि मूंगफली गुजरात 100 रुपये घटकर 15,470 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड का भाव भी 25 रुपये घटकर 2,370-2,500 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 500 रुपये घटकर 11,400 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल के भाव क्रमश: 430 रुपये और 420 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 13,000 रुपये और 11,900 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बिनौला तेल की कीमत 650 रुपये घटकर 13,700 रुपये क्विंटल रह गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil-oilseeds prices broke last week due to the initiative of reduction in import duty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे