भारत, नेपाल के अधिकारियों ने व्यापार-वाणिज्य संबंधों को आगे बढ़ाने के तौर- तरीकों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:31 IST2020-12-07T22:31:05+5:302020-12-07T22:31:05+5:30

Officials of India, Nepal discussed ways to further trade-commerce relations | भारत, नेपाल के अधिकारियों ने व्यापार-वाणिज्य संबंधों को आगे बढ़ाने के तौर- तरीकों पर चर्चा की

भारत, नेपाल के अधिकारियों ने व्यापार-वाणिज्य संबंधों को आगे बढ़ाने के तौर- तरीकों पर चर्चा की

काठमांडो, सात दिसंबर भारत और नेपाल के अधिकारियों ने सोमवार को द्विपक्षीय आर्थिक एजेंडे पर प्रगति की समीक्षा करने के लिये एक आभासी बैठक की। इसमें व्यापार और पारगमन संधियों के मूल्यांकन समेत व्यापारिक व वाणिज्यिक संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई।

भारतीय दूतावास के जारी बयान के अनुसार भारत और नेपाल के वाणिज्य सचिवों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनाधिकृत व्यापार को नियंत्रित करने के लिये व्यापार, पारगमन और सहयोग पर अंतर-सरकारी समिति (आईजीसी) की बैठक की सह-अध्यक्षता की।

इस चर्चा में भारत सरकार के वाणिज्य सचिव अनूप वधावन, नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और विभिन्न मंत्रालयों और भारतीय दूतावास का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। नेपाल की ओर से सचिव (वाणिज्य और आपूर्ति) बैकुंठ आर्यल और नेपाल के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

आईजीसी दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने वाला शीर्ष द्विपक्षीय तंत्र है।

भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि बैठक में व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र में कई उल्लेखनीय मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा की गयी। इनमें पारगमन व व्यापार की संधि, रेल सेवा समझौतों में संशोधन, निवेश प्रोत्साहन के लिये किये गये उपाय, संयुक्त व्यापार मंच का गठन, मानकों के सामंजस्य के साथ-साथ व्यापार अवसंरचना के समन्वयित विकास पर व्यापक समीक्षा शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने विभिन्न सरकारी स्तर की पहलों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials of India, Nepal discussed ways to further trade-commerce relations

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे