एनटीपीसी की बिल्हौर सौर परियोजना वाणिज्यिक रूप से चालू

By भाषा | Published: April 19, 2021 05:01 PM2021-04-19T17:01:57+5:302021-04-19T17:01:57+5:30

NTPC's Bilhaur Solar Project Commercially Running | एनटीपीसी की बिल्हौर सौर परियोजना वाणिज्यिक रूप से चालू

एनटीपीसी की बिल्हौर सौर परियोजना वाणिज्यिक रूप से चालू

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटपीसी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के बिल्हौर में 85 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना वाणिज्यिक रूप से परिचालन में आ गयी है।

परियोजना के अंतिम हिस्से के रूप में 15 मेगावाट क्षमता की इकाई इस महीने शुरू में चालू की गयी।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘85 मेगावाट क्षमता की बिल्हौर सौर फोटो वोल्टिक परियोजना का 15 मेगावाट क्षमता के अंतिम हिस्से के सफलतता पूर्वक चालू होने के साथ इकाई आठ अप्रैल, 2021 को रात 12 बजे से व्यावसायिक तौर पर पूर्ण रूप से परिचालन में आ गयी है।’’

इसके साथ एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता क्रमश: 52,400 मेगावाट और 65,825 मेगावाट हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC's Bilhaur Solar Project Commercially Running

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे