एनटीपीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 3,444 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: July 31, 2021 16:43 IST2021-07-31T16:43:10+5:302021-07-31T16:43:10+5:30

NTPC Q1 net profit up 17 per cent to Rs 3,444 crore | एनटीपीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 3,444 करोड़ रुपये

एनटीपीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 3,444 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 31 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 3,443.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,948.94 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 26,794.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,390.60 करोड़ रुपये हो गई।

जून तिमाही में एनटीपीसी का सकल बिजली उत्पादन एक साल पहले की समान अवधि के 60.18 अरब यूनिट (बीयू) की तुलना में 71.74 अरब यूनिट था।

जून तिमाही में कंपनी को घरेलू कोयले की आपूर्ति (उसके संयंत्रों के लिए) 4.58 करोड़ टन रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.01 करोड़ टन थी।

अप्रैल-जून तिमाही में एनटीपीसी का कोयला उत्पादन (खुद के इस्तेमाल वाली खानों से) 24.6 लाख टन रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 24.1 लाख टन था। कंपनी का कोयला आयात जून तिमाही में दो लाख टन से बढ़कर 4.7 लाख टन हो गया।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की औसत बिजली दर 3.73 रुपये प्रति यूनिट रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.98 रुपये प्रति यूनिट थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC Q1 net profit up 17 per cent to Rs 3,444 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे