सार्वज₨निक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने आंध्र प्रदेश के सिम्हाद्रि में फ्लोटिंग (तैरती) सौर पीवी परियोजना में 15 मेगावॉट की क्षमता को चालू कर दिया है। इसके साथ ही सिम्हाद्रि में हवा में तैरती सौर पीवी परियोजना की स्थापित क्षमता 25 मेगावॉट की हो गई है। बीएसई को भेजी सूचना में एनटीपीसी ने कहा सिम्हाद्रि में 15 मेगावॉट की क्षमता को सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया है। इसका वाणिज्यिक परिचालन शनिवार को शुरू हो गया। इसके साथ ही एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता क्रमश: 53,475 मेगावॉट और 66,900 मेगावॉट हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।