चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह में एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन 44 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Published: September 1, 2021 09:04 PM2021-09-01T21:04:33+5:302021-09-01T21:04:33+5:30

NMDC's iron ore production grew by 44 percent in the first five months of the current financial year | चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह में एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन 44 प्रतिशत बढ़ा

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह में एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन 44 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह यानी अप्रैल-अगस्त के दौरान 44 प्रतिशत बढ़कर 1.50 करोड़ टन पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 1.04 करोड़ टन लौह अयस्क उत्पादन किया था। एनएमडीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। अगस्त, 2021 में कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन बढ़कर 30.6 लाख टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले अगस्त, 2020 में 16.2 लाख टन था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त की अवधि में कंपनी की लौह अयस्क की कुल बिक्री 45 प्रतिशत बढ़कर 1.56 करोड़ टन पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.08 करोड़ टन थी। कंपनी ने अगस्त में 29.1 लाख टन लौह अयस्क बेचा। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 17.9 लाख टन था। एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील देव ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह में कंपनी का प्रदर्शन काफी उत्साहवर्धक है। उन्होंने कहा कि इससे हम चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी योजनाओं पर विश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NMDC's iron ore production grew by 44 percent in the first five months of the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NMDC