एनएमडीसी का उत्पादन अप्रैल में बढ़कर 31.3 लाख टन, बिक्री 30.9 लाख टन

By भाषा | Updated: May 3, 2021 14:48 IST2021-05-03T14:48:09+5:302021-05-03T14:48:09+5:30

NMDC production rises 31.3 lakh tons in April, sales 30.9 lakh tons | एनएमडीसी का उत्पादन अप्रैल में बढ़कर 31.3 लाख टन, बिक्री 30.9 लाख टन

एनएमडीसी का उत्पादन अप्रैल में बढ़कर 31.3 लाख टन, बिक्री 30.9 लाख टन

नयी दिल्ली, तीन मई सरकारी स्वामित्व वाली खनन कंपनी एनएमडीसी ने सोमवार को कहा कि उसका लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल 2021 में 74 प्रतिशत बढ़कर 31.3 लाख टन हो गया।

एनएमडीसी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने अप्रैल 2020 में 18 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था।

समीक्षाधीन महीने में एनएमडीसी ने बिक्री में भी जोरदार वृद्धि दर्ज की। उसकी बिक्री अप्रैल 2021 में 30.9 लाख टन रही, जो पिछले साल इसी महीने में 13.8 लाख टन थी।

इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाला एनएमडीसी (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम), भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में स्थित अपनी तीन पूरी तरह से मैकेनाइज्ड खदानों से सालाना लगभग 3.5 करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन कर रहा है।

इसके अलावा कंपनी तांबा, रॉक फॉस्फेट, लाइम स्टोन, डोलोमाइट और जिप्सम जैसे अन्य खनिजों के खोज कार्यो में भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NMDC production rises 31.3 lakh tons in April, sales 30.9 lakh tons

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे