नीति आयोग सार्वजनिक उपक्रमों की संपत्ति बाजार पर चढ़ाने को लेकर सौदा सलाहकारों की समिति बनाएगा

By भाषा | Updated: March 23, 2021 22:55 IST2021-03-23T22:55:48+5:302021-03-23T22:55:48+5:30

NITI Aayog to form committee of bargain advisors to promote public sector property market | नीति आयोग सार्वजनिक उपक्रमों की संपत्ति बाजार पर चढ़ाने को लेकर सौदा सलाहकारों की समिति बनाएगा

नीति आयोग सार्वजनिक उपक्रमों की संपत्ति बाजार पर चढ़ाने को लेकर सौदा सलाहकारों की समिति बनाएगा

नयी दिल्ली, 23 मार्च नीति आयोग ने सार्वजनिक उपक्रमों की संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने (बिक्री या पट्टे पर देना) और विनिवेश प्रकिया को आगे बढ़ाने के लिये सौदा सलाहकारों की समिति बनाने का निर्णय किया है।

इस संदर्भ में नीति आयोग ने पात्र इकाइयों से अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) आमंत्रित किये हैं।

आरएफपी दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने का मकसद उसे पूर्व निर्धारित अवधि तक परिचालन अधिकार, उसे बनाये रखने तथा ऐसी महत्वपूर्ण संपत्तियों से राजस्व अर्जित करने के एवज में दीर्घकालीन निजी निवेश आकर्षित करना है।’’

नीति आयोग ने विनिवेश के लिये संभावित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की पहचान और उसे अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचाने को लेकर राज्य सरकारों को समर्थन देने का भी विचार किया है।

आरएफपी दस्तावेज के अनुसार आयोग ने संपत्तियों को बजार पर चढ़ाने/विनिवेश प्रक्रिया तथा सौदा परमार्श सेवा को लेकर वित्तीय सलाह देने के लिये परामर्शदाताओं का पैनल बनाने का निर्णय किया है।

अनुरोध प्रस्ताव में तीन श्रेणियों...पाइपलाइन परामर्शदाता (बाजार पर चढ़ाने और विनिवेश वाली प्रस्तावित संपत्तियां), संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने को लेकर परामर्शदाता तथा विनिवेश के लिये परामर्शदाता... में सलाहकारों की समिति बनाने की बात कही गयी है।

आयोग ने इसमें रूचि रखने वाली कंपनियों से एक श्रेणी में या एक से अधिक श्रेणी के लिये प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NITI Aayog to form committee of bargain advisors to promote public sector property market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे