वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी का अगला दौर अक्टूबर या नवंबर में: जोशी

By भाषा | Updated: September 23, 2021 22:09 IST2021-09-23T22:09:04+5:302021-09-23T22:09:04+5:30

Next round of auction of coal mines for commercial mining in October or November: Joshi | वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी का अगला दौर अक्टूबर या नवंबर में: जोशी

वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी का अगला दौर अक्टूबर या नवंबर में: जोशी

नयी दिल्ली 23 सितंबर कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी का अगला दौर अक्टूबर या नवंबर में शुरू किया जाएगा।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकांश खानों का विवरण पहले से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है तथा कुछ और खानों को भी इस सूची में जोड़ा जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘... वाणिज्यिक खदानों की नीलामी का अगला दौर अक्टूबर/नवंबर 2021 में शुरू किया जाएगा।’’

इस बीच, कोयला मंत्रालय बहुत जल्द खानों की नीलामी के मौजूदा दौर में उन 11 कोयला खदानों की बिक्री के दूसरे प्रयास के लिए निविदा दस्तावेज लेकर आयेगी, जिन्हें एक ही बोली मिल पाई थीं। आठ कोयला खानों की सफलतापूर्वक नीलीमी की गई जिनमें औसतन 30 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश की गई।

इन खानों के लिये इलेक्ट्रानिक नीलामी इस साल अगस्त के पहले सप्ताह में की गई।

मंत्री ने कहा कि इन नीलामियों की सफलता से आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को और मजबूत करने में मदद मिलेगी क्योंकि इससे भारत के कोयला आयात को कम करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Next round of auction of coal mines for commercial mining in October or November: Joshi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे