गिरावट के दौर से गुजर रहे शेयर मार्केट से आई राहत की खबर, 'ग्रीन सिग्नल' से खुले बाजार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 12, 2018 10:46 AM2018-02-12T10:46:21+5:302018-02-12T12:28:41+5:30

सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 165.08 अंकों की मजबूती साथ 34,170.84 पर देखे गए जबकी निफ्टी 59.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,514.25 पर कारोबार करते नजर आए। 

News of relief in the stock market, BSE nifty sensex in Share bazar open with 'green signal' | गिरावट के दौर से गुजर रहे शेयर मार्केट से आई राहत की खबर, 'ग्रीन सिग्नल' से खुले बाजार

गिरावट के दौर से गुजर रहे शेयर मार्केट से आई राहत की खबर, 'ग्रीन सिग्नल' से खुले बाजार

शेयर बाजारों  में बीते कुछ दिनों से लगातार जारी गिरवार के बाद सोमवार को राहत भरा 'ग्रीन सिग्नल' देखने को मिला। शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखा गया। सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 165.08 अंकों की मजबूती साथ 34,170.84 पर देखे गए जबकी निफ्टी 59.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,514.25 पर कारोबार करते नजर आए। 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 197.58 अंकों की तेजी के साथ 34203.34 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.25 अंकों की मजबूती के साथ 10,518.20 पर खुला।

इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, प्रमुख कंपनियों की तीसरी तिमाही के तिमाही नतीजे, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन मिलकर तय करेंगे। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (13 फरवरी) को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहेंगे।

Web Title: News of relief in the stock market, BSE nifty sensex in Share bazar open with 'green signal'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे