महामारी के बीच 2020 में कार्यालय स्थलों की नयी आपूर्ति 30-35 प्रतिशत कम हुई: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: January 3, 2021 21:25 IST2021-01-03T21:25:41+5:302021-01-03T21:25:41+5:30

New supply of office sites reduced by 30-35 percent in 2020 amid epidemic: report | महामारी के बीच 2020 में कार्यालय स्थलों की नयी आपूर्ति 30-35 प्रतिशत कम हुई: रिपोर्ट

महामारी के बीच 2020 में कार्यालय स्थलों की नयी आपूर्ति 30-35 प्रतिशत कम हुई: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, तीन जनवरी संपत्ति सलाहकार जेएलएल और सेविल्स के अनुसार, कोविड​​-19 महामारी की वजह से मांग कमजोर रहने के कारण देश के प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थलों की नयी आपूर्ति सालाना आधार पर 30-35 प्रतिशत कम हो गयी।

जेएलएल इंडिया ने बताया कि सात प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थलों की नयी आपूर्ति 2020 में 30 प्रतिशत घटकर 363.4 लाख वर्ग फुट रह गयी, जो 2019 में 516.2 लाख वर्ग फुट थी। ब्रिटेन स्थित कंपनी सेविल्स ने कहा कि देश के छह प्रमुख शहरों में नयी आपूर्ति साल भर पहले के 471 लाख वर्ग फुट से कम होकर 306 लाख वर्ग फुट रह गयी।

रिपोर्ट के अनुसार, कार्यालय स्थलों की नयी आपूर्ति मांग की तुलना में कम प्रभावित हुई। कंपनियों द्वारा विस्तार योजनाओं को स्थगित करने और कर्मचारियों के लिये घर से काम की नीति अपनाने से मांग लगभग 45-50 प्रतिशत गिर गयी।

अप्रैल-मई के दौरान सभी निर्माण गतिविधियों को रोकने वाले राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण भी आपूर्ति प्रभावित हुई।

जेएलएल ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप रिक्त पड़े कार्यालय स्थलों का स्तर मार्च 2020 के 12.8 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर में 14 प्रतिशत हो गया। सेविल्स के आंकड़ों के अनुसार, पट्टे पर लिये जाने के मुकाबले आपूर्ति अधिक होने के चलते 2020 में रिक्त स्थलों का स्तर कुछ बढ़कर 11.7 प्रतिशत पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New supply of office sites reduced by 30-35 percent in 2020 amid epidemic: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे