न्यू स्पेस इंडिया पांच साल में करेगी 10,000 करोड़ रुपये निवेश

By भाषा | Updated: March 12, 2021 18:34 IST2021-03-12T18:34:44+5:302021-03-12T18:34:44+5:30

New Space India will invest Rs 10,000 crore in five years | न्यू स्पेस इंडिया पांच साल में करेगी 10,000 करोड़ रुपये निवेश

न्यू स्पेस इंडिया पांच साल में करेगी 10,000 करोड़ रुपये निवेश

बेंगलुरू, 12 मार्च भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वाणिज्यिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लि. (एनएसआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह कामकाज बढ़ाने के लिये अगले पांच साल में करीब 10,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। साथ ही इस दौरान उसे करीब 300 अतिरिक्त लोगों की भर्ती करने की जरूरत पड़ेगी।

एनएसआईएल का गठन पूर्ण रूप से सरकारी स्वामित्व में केंद्रीय लोक उपक्रम (सीपीएसई) के रूप में हुआ है। इसकी चुकता शेयर पूंजी छह मार्च, 2019 की स्थिति के अनुसार 10 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेश्क जी नारायणन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एनएसआईएल इक्विटी और कर्ज के जरिये सालाना 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने 28 फरवरी को अपनी पहली वाणिज्यिक मिशन की शुरूआत की। इसके तहत ब्राजील का उपग्रह अमेजोनिया-1 को श्रीहरिकोटा से कक्षा में स्थापित किया गया।

नारायणन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल से सालाना करीब 2,000 करोड़ रुपये निवेश की जरूरत होगी। हम इतनी राशि निवेश करेंगे। साथ ही हमें अगले पांच साल में 300 कार्यबल की जरूरत होगी।’’

उन्होंने कहा कि एनएसआईएल की अधिकृत पूंजी 100 करोड़ रुपये है और 2021-22 के केंद्रीय बजट में कंपनी के लिये 700 करोड़ रुपये आबंटित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Space India will invest Rs 10,000 crore in five years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे