कॉर्बन उत्सर्जन में कटौती को अगले पांच साल में 3.6 अरब डॉलर खर्च करेगी नेस्ले

By भाषा | Updated: December 3, 2020 23:25 IST2020-12-03T23:25:21+5:302020-12-03T23:25:21+5:30

Nestle to spend $ 3.6 billion in carbon emission cuts in next five years | कॉर्बन उत्सर्जन में कटौती को अगले पांच साल में 3.6 अरब डॉलर खर्च करेगी नेस्ले

कॉर्बन उत्सर्जन में कटौती को अगले पांच साल में 3.6 अरब डॉलर खर्च करेगी नेस्ले

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर स्विट्जरलैंड की खाद्य एवं पेय कंपनी नेस्ले इंडिया ने अगले पांच साल के दौरान अपने विनिर्माण गंतव्यों पर ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कटौती के लिए 3.6 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है।

कंपनी 2030 तक कॉर्बन उत्सर्जन को आधा तथा 2050 तक इसे शुद्ध रूप से शून्य करने के लिए उपाय कर रही है।

कंपनी ने इसके लिए जो रूपरेखा तय की है उसके तहत वह 2025 तक पूरी तरह यानी 100 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा पर स्थानांतरित हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी किसानों और आपूर्तिकर्ताओं को पुनरुत्पादक खेती के लिए समर्थन देगी। साथ ही कंपनी अगले 10 साल में लाखों की संख्या में पेड़ लगाएगी।

इसके अलावा नेस्ले लगातर कॉर्बन तटस्थ ब्रांडों की संख्या बढ़ाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nestle to spend $ 3.6 billion in carbon emission cuts in next five years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे