एनसीडीईएक्स ने कृषि में गुआरेक्स, सोयडेक्स नाम से अलग क्षेत्र सूचकांक जारी किये

By भाषा | Updated: July 5, 2021 22:58 IST2021-07-05T22:58:50+5:302021-07-05T22:58:50+5:30

NCDEX releases separate sector indices in agriculture named Guarex, Soydex | एनसीडीईएक्स ने कृषि में गुआरेक्स, सोयडेक्स नाम से अलग क्षेत्र सूचकांक जारी किये

एनसीडीईएक्स ने कृषि में गुआरेक्स, सोयडेक्स नाम से अलग क्षेत्र सूचकांक जारी किये

मुंबई, पांच जुलाई नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने सोमवार को कहा कि उसने कृषि जिंस बाजार में दो क्षेत्रीय सूचकांक -- गुआरएक्स और सोयडेक्स-- जारी किये हैं।

एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण रास्ते ने एक बयान में कहा, ‘‘सूचकांक के वर्ग में, हमने कृषि जिंस में देश का पहला रिटर्न आधारित कृषि वायदा सूचकांक जारी किया है। गुआरेक्स और सोयडेक्स देश में कृषि जिंस कारोबार में पहले क्षेत्रीय सूचकांक हैं।’’

गुआरेक्स एक रिटर्न आधारित सूचकांक होगा जो कि गुआर सीड और गुआर गम रिफाइंड के वायदा अनुबंध के मूल्य में होने वाली घटबढ पर आधारित होगा। इसी प्रकार सोयडेक्स सोयाबीन और रिफाइड सोय तेल के वायदा अनुबंध में आने वाले घटबढ़ पर आधारित होगा।

एनसीडीईएक्स ने कहा कि इन दोनों सूचकांक में वायदा कारोबार को आने वाले दिनों में शुरू किया जायेगा। शुरुआत में ये दोनों सूचकांक कृष जिंस एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और यह केवल गुआर कम्पलेक्स और सोय कम्पलेक्स के प्रदर्शन का मापन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCDEX releases separate sector indices in agriculture named Guarex, Soydex

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे