नयी दिल्ली, 12 नवंबर सरकारी स्वामित्व वाली नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.34 करोड़ रुपये रह गया।
एक नियामकीय सूचना के अनुसार, कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 85.41 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी की शुद्ध आय जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान एकीकृत आधार पर बढ़कर 3,701.19 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,183.64 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का खर्च एक साल पहले के 3,066.12 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 3,626.54 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।