लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, जनता के दर्द को नहीं सुन रही मोदी सरकार
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 22, 2018 11:13 IST2018-05-22T11:09:59+5:302018-05-22T11:13:51+5:30
कर्नाटक चुनाव के बाद आज नौवें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए। दिल्ली में पेट्रोल अब 76.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 68.08 रुपए पर पहुंच गया।

लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, जनता के दर्द को नहीं सुन रही मोदी सरकार
नई दिल्ली, 22 मईः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन देश की नरेंद्र मोदी सरकार इसको लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है। आमजनता पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर परेशान है और सरकार की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रही है कि वह कोई न कोई रास्ता निकालेगी, लेकिन सरकार पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा बढ़ाए दा रहे दामों को रोकने में विफल साबित हो रही है।
कर्नाटक चुनाव के बाद आज नौवें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए। दिल्ली में पेट्रोल अब 76.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 68.08 रुपए पर पहुंच गया। वहीं कोलकाता में 79 रुपया 53 पैसे, मुंबई में 84 रुपया 70 पैसे और चेन्नई में 79 रुपया 79 पैसा प्रति लीटर हो गया है। मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 30 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं, डीजल में 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि बढ़ते दामों के लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों (ओपेक) में कम उत्पादन को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। उनका कहना था कि मैं मानता हूं कि भारत में तेल की दाम बढ़ने के बाद मध्यम वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं। ओपेक देशों में तेल के कम उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण दाम बढ़ रहे हैं। वहीं, इस मामले को लेकर कहा था कि भारत सरकार जल्द ही इसका समाधान निकालेगी।
उल्लेखनीय है इन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेलों की कीमतों में चार हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। ये दरें स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग अलग होती हैं। दिल्ली में दाम सभी महानगरों तथा अधिकतर राज्य राजधानियों की तुलना में सबसे कम हैं।
सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन के विराम के बाद 14 मई को कीमतों में दैनिक संशोधन को बहाल किया। इसके बाद से इनकी कीमत में लगातार 9वें दिन बढ़ोतरी हुई।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब