नगालैंड विधानसभा ने 2021-22 के लिये 22,817 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: February 19, 2021 23:08 IST2021-02-19T23:08:23+5:302021-02-19T23:08:23+5:30

नगालैंड विधानसभा ने 2021-22 के लिये 22,817 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी
कोहिमा, 19 फरवरी नगालैंड विधानसभा ने शुक्रवार को ध्वनि मत से 2021-22 के लिये 22,817 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया।मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने बृहस्पतिवार को सदन में 2679.46 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया था।
रियो वित्त विभाग का प्रभार भी संभालते हैं।
एक दिन की बहस के बाद बजट शुक्रवार को सदन में पारित हो गया। विपक्षी एनपीएफ विधायकों अमेनबा यादन, मोआतोशी जमीर और यिताचु ने मत्स्य और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को लेकर आपत्ति जाहिर की।
हालांकि, रियो और स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फोम ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार संबंधित विभागों के साथ इस मामले को उठायेगी। इसके बाद आपत्तियों को वापस ले लिया गया।
विधानसभा ने नगालैंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2021 समेत चार अन्य विधेयकों को भी पारित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।