नर्चर फार्म का पराली जलाने के चलन को खत्म करने के लिए नैब फाउंडेशन, नाबार्ड के साथ करार

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:51 IST2021-10-29T18:51:25+5:302021-10-29T18:51:25+5:30

NAB Foundation ties up with NABARD to end the practice of stubble burning in Nurture Farms | नर्चर फार्म का पराली जलाने के चलन को खत्म करने के लिए नैब फाउंडेशन, नाबार्ड के साथ करार

नर्चर फार्म का पराली जलाने के चलन को खत्म करने के लिए नैब फाउंडेशन, नाबार्ड के साथ करार

मुंबई, 29 अक्टूबर कृषि रसायन (एग्रोकेमिकल्स) कंपनी यूपीएल की सहायक कंपनी नर्चर डॉट फार्म ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तर भारत में पराली जलाने की परंपरा को खत्म करने के लिए एनएबी फाउंडेशन और नाबार्ड के साथ साझेदारी कर रही है।

एक बयान के अनुसार, उत्तर भारत में जमीनी स्तर से पराली जलाने के मुद्दे का उचित समाधान निकालने के लिए एनएबी फाउंडेशन, नाबार्ड और नर्चर डॉट फार्म पराली जलाने को रोकने के लिए एक समझौता कर रहे हैं।

साझेदारी के तहत, इन तीन संस्थाओं ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), दिल्ली द्वारा विकसित क्रांतिकारी पूसा डीकंपोजर एंजाइम को अपनाने पर ध्यान दिया है।

न्यूट्रिशन डॉट फार्म फोन आवेदन, पंजाब और हरियाणा के किसानों को सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ एक एसएचजी सदस्य को खेत में बुलाने और पूसा डीकंपोजर का छिड़काव करवाने की सुविधा देगा, जो किसानों को आठ दिनों के भीतर ही अगली फसलों की बुवाई करने की स्थिति प्रदान करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NAB Foundation ties up with NABARD to end the practice of stubble burning in Nurture Farms

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे